,
प्रार्थना पत्र :
दिनांक : 7.2.2019
सेवा में,
श्री नरेन्द्र मोदी जी
प्रधानमंत्री- भारत सरकार
विषय : गरीब व् बेरोजगार युवकों को निःशुल्क प्राइवेट रोजगार मुहैय्या कराने के सम्बन्ध में सरकारी सहायता हेतु प्रार्थना पत्र :
हमें जानकार हर्ष है कि हमारे देश की जनता ने आपको प्रधानमन्त्री पद पर आपकी योग्यताओ और कार्यशैली को देखकर चयनित किया गया है,
और आप अपने अच्छे कर्मो में हमेशा खरे उतरे है और आगे भी यही आशा है , इसके लिए आपको '' ज्योत्स्ना एच आर मैनेजमेंट प्रा० लि० ''
की ओर से बहुत बहुत बधाईयां l
बिनम्र निवेदन के साथ मैं धाराजीत सिंह निवासी सिकंदरा आगरा उत्तर प्रदेश से ‘’ज्योत्स्ना एच आर मैनेजमेंट प्रा० लि०’’
(कंसल्टेंसी) का निदेशक होने के नाते कंसल्टेंसी ने मानव संसाधन के साथ जुड़कर समाज के मुख्यतः कमजोर गरीब वर्गों की और
बेरोजगार युवको की प्राइवेट रोजगार से सम्बंधित सहायता की जाने का कदम उठाया है l जिससे मुख्यतः पढ़े लिखे बेरोजगारों व्
गरीबो के पढ़े -अनपढ़े छात्रों - बच्चों का प्रोत्साहन बढ़ेगा l कंपनी जनहित सेवार्थ आगरा में एक पहल करते हुए बेरोजगारों के लिए
आगरा -मथुरा क्षेत्र में रोजगार से सम्बंधित सहायक बनना चाहती है I वह एक बेरोजगार पुरुष /युवक/ छात्र / छात्राओं को प्राइवेट
रोजगार दिलाने का निःशुल्क साधन होगा I जिससे बेरोजगार युवको को प्राइवेट नौकरी पाने के लिए जिन कठिनाईयों का सामना
करना पड़ता है वो सब नहीं करना पड़ेगा और उन्हें आसानी से योग्यतानुसार प्राइवेट नौकरी मिल सकेगी I ये सब सरकारी
मदद मिलने पर ही सम्भब हो सकेगा l
आजकल देखा जा रहा है की रोजगार ना मिलने की स्थिति से नवयुवको का गलत रास्तों पर निकला उनकी मज़बूरी बन गया क्योंकि
उनको रोजगार दिलाने वाला और मदद करने वाला कोई नहीं होता, बही लोग समाज में उपद्रवी रूप धारण कर लेते हैं l
मुझे आशा है की मेरे इस प्रार्थना पत्र को पढ़कर आपकी ओर से कंपनी को आर्थिक रूप से सरकारी मदद देने की कृपा करेंगे l
आपकी ये छोटी की मदद ‘’ज्योत्स्ना एच आर मैनेजमेंट प्रा० लि०’’ के लिए और बेरोजगार युवको के लिए वरदान साबित
होगी और लाखो की खुशिया आपसे जुड़ेंगी l
आपका अति आभारी रहूँगा l
धन्यबाद
प्रार्थी
धाराजीत सिंह l निदेशक - ज्योत्स्ना एच आर मैनेजमेंट प्रा० लि०
प्लाट ४ रूचि काम्प्लेक्स निकट आसोपा हॉस्पिटल गैलाना रोड सिकंदरा आगरा उत्तर प्रदेश -282007
मोबाइल : 7078102102,7078101101 l ईमेल : jhrmpl@gmail.com
CIN: U74120UP2015PTC069359 l TAN: 14517470000272 l PAN : AADCJ4866H
Home
Unlabelled
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment